Sad Shayari Wallpaper In Hindi Font – Broken Heart Shayari Picture – Toote Dil Ki Shayari – Heart Touching PoetrySad Shayari Wallpaper In Hindi Font – Broken Heart Shayari Picture – Toote Dil Ki Shayari – Heart Touching Poetry – Hindi Shayari Dil Se
Hindi Shayari Pictures, Love Shayari, Romantic Shayari, Pyar Shayari, Mohabbat Shayari, Dosti Shayari, Sad Shayari, Dardbhari Shayari, Bewafai, Tanhai, Judai, Yaadein Shayari, Suvichar Shayari
love quotes images , love quotes for her , love quotes in hindi , love quotes for wife , love quotes for husband , love quotes , love quotes for him , love quotes and images , love quotes and sayings , love quotes about him , love quotes after fight , love quotes about her , love quotes about life , love quotes about eyes , a love quotes for him , a love quotes for girlfriend , a love quotes for my husband , a love quotes for her , a love quotes in hindi , a love quotes images , love quotes best , love quotes by famous authors
love quotes in hindi
ज़िन्दगी की रगों में सांस बन दौड़ने की कल्पना करता हूँ ।
मैं हर सवेरे अपने यार का दीदार करने की चाह रखता हूँ ।
तेरे प्यार में ऐ सनम ख्यालातों संग ज़िन्दगी बसर कर रहे हैं ,
फिक्र कौन करे ज़माने की तसल्ली को तुम्हारी अपना ख्याल भी रखा करता हूँ ।
सफ़र ये आसान नहीं
जब हमदम साथ नहीं
कहीं बादल हैं
पर बरसात नहीं
कहीं उसके थमने के
आसार नहीं
हर ओर से जो
हो चुके थे निराश
आज उनको है अपनी
मंजिल की तलाश
जब लगती है प्यास
सबको होती है एक बूँद
से भी बड़ी सी आस
दिला देती है एहसास
कौन है कितना ख़ास
Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari, New Love Shayari 2017, Best Love Shayari for Whatsapp Facebook, Shayari on Love, Shayari for Love, Love Shayari for Girlfriend Boyfriend, GF BF, Husband Wife, Latest Love Shayri, Funny Love Shayari, Romantic Love Shayari, Love hindi shayri, Love Shayri, Love Shayri hindi.
कुछकहनाचाहरहीथी
आज वो फिर नज़र आयी
धुंधलाती सी तस्वीर में
रंगों की रंगत ने
जैसे करामात दिखलायी
आज कुछ नया सा एहसास है
उसके हाथों में फिर मेरा हाथ है
लकीरों को खिंचने की चाहत लिए
वो खिलखिलायी
और वो हमारे करीब आयी
नदियों की धारा को लिए
वो बहती ही जा रही थी
धीरे धीरे आँखों में उसकी
शर्म सी छा रही थी
शायद
शायद वो
कुछ कहना चाह रही थी
आज वो हमें फिर से अपना
banana chah rahi thi
मेरीआहनिकलरही
कशिश तेरी आँखों की
मेरे दिल में
यूँ जगह कर रही
दबी जबान से जैसे
मेरी आह निकल रही
मुस्कान तुम्हारी
होठों पर कुछ यूँ बिखर रही
बड़ी मुश्किल में हैं
हमारी जान
देखो अब कहीं जाके
हमारी सांसें संभल रही
दिलकीदरख्वास्त
इस रूह का एक ही मकसद
इश्क में जियें
Ishq में खिलें
इश्क में उडें
IIshq में डाले
एक दूजे की बाहों में
बाहों के हार
नज़रों में तेरी करें
अपनी मंजिलों की तलाश
और बह चले
उन हवाओं की सनसनाती रुत में
जहां हो तो सिर्फ तेरे प्यार की प्यास
कुछ ऐसी ही है
इस छोटे से दिल की दरख्वास्त
येवोअनजानेथे
रंग वही पुराने थे
बस मिल बैठ कर सजाने थे
कुछ दूर साथ चले
ये वो अनजाने थे
राग अपने अपने
दोनों ही को सुनाने थे
एक साज़ में बंध चुके थे
अपनी ही दुनिया में
वो रंग चुके थे
हलके से एक दिन आंधी
अहम् की उन दोनों के बीच गहरायी
और दूरियां उन दोनों ने बढाई
क्या उन्हें एक दूजे की याद ना आई
ये कैसी बेरहम आग
उन्होंने अपने आँगन लगायी
love quotes images , love quotes for her , love quotes in hindi , love quotes for wife , love quotes for husband , love quotes , love quotes for him , love quotes and images , love quotes and sayings , love quotes about him , love quotes after fight , love quotes about her , love quotes about life , love quotes about eyes , a love quotes for him , a love quotes for girlfriend , a love quotes for my husband , a love quotes for her , a love quotes in hindi , a love quotes images , love quotes best , love quotes by famous authors
Love quotes in hindi
वक़्तकेसाथसाथ
है अजीब ये कहानी
एक दीवाना एक दीवानी
और एक सयानी
दीवाना डूबा रहता था
सयानी के प्यार मेंवानी बेबस थी
दीवाने के इंतज़ार में
सयानी को यह बात रास न आयी
और दीवाने के दिल में
यह बात उसने बैठायी
शादी की कसमो को
उन अनकहे वादों को
निभाना
गुजरी बातो को
अपनी चाहतो को
वक़्त के साथ साथ
भूल जाना
है हमसफ़र वही जो संग
चल रहा है
मैं कुछ भी नहीं
देख तेरी खातिर
दीवानी का दिल मचल रहा है
यह सुन दीवाना भी अब
पल पल बदल रहा है
यादरखनायहतारीख
वो नादान दीवानी हो रही
जिसकी कहानी
आज आम हो रही
कह रहे हैं आशिक भी
ज़रा याद रखना यह तारीख भी
ए मासूम अनजानी
तुम हो रही हो सयानी
भूल के भी उन गलियों में न जाना
मासूम कलि यूँही किसी की
बातों में ना आना
जब भी दिल अपना लगाना
सोच समझ के फैसला अपना सुनाना
Love shayari
काबिलियतकीतेरी
अर्जी को मेरी
मर्जी की तेरी
मोहब्बत को मेरी
इज़ाज़त की तेरी
सलामती को मेरी
हिफाज़त की तेरी
जरूरतों को मेरी
मुद्दतो से तेरी
ज़िन्दगी को मेरी
एक अदद
मुस्कान की तेरी
ख्वाहिसों को मेरी
काबिलियत की तेरी
बस इतना सा जानो
तुम राहत हो मेरी
हम खो बैठे है खुद ही को
हर आहात पे तेरी
Love shayari
ऐसीदूरीसहनपाएंगे
इंतज़ार की इंतज़ार
करते करते इन्तेहाँ हो गयी
बाज़ार में खरीददारी
करते करते शाम हो गयी
घंटो राह में आँखें बिछाये थे बैठे
सोच रहे थे
आजकल चुप चुप क्यूँ हैं रहते
भला हमसे अपने दिल की बात
क्यूँ नहीं हैं कहते
वक़्त अब गुजरता नहीं
तू संग है पर
पहले सी मस्तियाँ क्यूँ नहीं
आँखे शरारती अब क्यूँ नहीं
मुझसे शिकायते भला क्यूँ नहीं
ऐसी दूरी सह न पाएंगे
मजाक में भी हम तुमसे
रूठ नहीं पाएंगे
इश्ककीइनगलियोंमें
जिन गलियों से गुजरने की
ख्वाहिश लिए चले जा रहे थे
जिस दुपट्टे के सरकने से
हम मचले जा रहे थे
आज उन्ही गलियों में
उसी दुपट्टे के संग
उड़ने की चाहत
मेरे दिल में यूँ घर कर गयी
इश्क की इन गलियों में जब
तू मेरी आँखें नम कर गयी
कल रात तुम चुपके से
हमें दुआ सलाम कर गयी
बंधनमेंबंधेहैं
काजल से सजी आँखों में
नज़रें तुम्हारी
कुछ ऐसी सज रही हैं
की कह रहे हैं कुछ
और आप हैं की कुछ
और ही समझ रही हैं
बंधन में बंधे हैं
जहा नियम बड़े कड़े हैं
तेरे इंतज़ार में ना जाने
कब से यही खड़े हैं
Love quotes for wife
मंजिलमिलचुकीथी
जाने अनजाने
किसी से गुफ्तगू कर ली
फिर बातों बातों में
दोस्ती कर ली
प्यार के रंग में डूबे जा रहे थे
कसमे -वादे निभाना चाह रहे थे
दोनों अपनी ही बस्ती में खुश थे
भीड़ में थे पर वो गुम थे
हर पल में उनके एक अजब सी
मस्ती घुल चुकी थी
शायद दोनों को अपनी अपनी
मंजिल मिल चुकी थी
सपनोमेंअपनोंको
अपनों को अपनों की
सपनो को सपनो की
अपनों के सपनो को
सपनो में अपनों की
इतनी सी ख्वाहिश को
पूरा करने को
अपनों की इजाज़त की
रब की इबादत की
बस एक चाहत की
और एक कदम बढाने की
जरुरत महसूस जो करो
तो सपनो में अपनों को
शामिल किया करो
महसूसहमनेकिया
सामने तुम्हारा हैं बैठे
कुछ दिल में है
पर यूँ ही कैसे कहते
तुम बेसब्री से इंतज़ार में डूबी हो
तुम हर पल मेरी बातों में गूंजी हो
जानकर हैरान हो रही
झूठ मूठ आँख मूँद सो रही
अपने ख्यालो में
कुछ अनसुलझे सवालों में
जबसे हमें शामिल है किया
नजदीकियाँ होती हैं क्या
महसूस हमने किया
रहतीहोहमारीधडकनोंमें
शरारती हो अंदाज़-ए -बयान
और पूछे वो रहते हो कहाँ
बेझिझक पर्दा शर्म का उठाओ
और कहदो ज़रा सूरत तो दिखलाओ
आइना हमारी आँखें बन जाएँगी
जब भी तुम बन संवर
झूठ झूठ इतराओगी
जब बिछदेंगे हम तुम
कल कब मिलोगी
यह जरुर बतलाओगी
बेहिसाब बारिश के मौसम में
इन्द्रधनुष सी खिलखिलाओगी
क्या मुझसे ये वादे निभाओगी
रहती हो हमारी धडकनों में
कल तुम सब को बतलाओगी
इज़ाज़तआपकीचाहतेहैं
हुज़ूर कहिए
यूँ चुप तो न रहिए
हमारी तारीफों को ज़रा सी
तवज्जो तो दीजिये
बस इतना सा रहम इस
दीवाने पे कीजिये
इज़ाज़त आपकी चाहते हैं
कुछ लिखने से पहले
बस आपको मुस्कुराते
देखना चाहते हैं
घर से निकलने से पहले
love quotes in hindi
औरहमनेतेरीखातिर
परिंदे आकाश में फिरते
कुछ इस धरती की
पनाह में बसते
सपने रातों के उजाले में हैं निकलते
अपनी इक अलग सी
दुनिया को वो हैं रचते
यहाँ हर किसी ने
अपने एक जहां बसा रखा है
और हमने तेरी खातिर
अपने सपनो को भी सुला रखा है
कुछऐसीहमारीरानीहै
वो बेहतरीन
एक ऐसी हसीन
जिसकी बातों में शामिल
बस हम है
वो कहती है
कुछ कहो ना
यूँ चुप चुप रहो ना
जुबान पे तुम्हारी
नाम हमारा आता नहीं
दिल को तुम्हारे
हमारे सिवा कोई भाता नहीं
करो ना करो यकीन
कुछ ऐसी हमारी रानी है
है छोटी पर दिलचस्प
हमारी प्रेम कहानी है
मोहब्बतमेंहूँ
बस करो की
इतना प्यार
मैं कैसे संभालू
एक पल को सोचू
एक पल तुमको निहारूं
और कुछ इसी तरह
दिन रात मैं गुजारूं
तेरे ख्वाबों को पूरा करने की
आस्मां में पतंग सा उड़ने की
कोशिश क्यूँ ना करूं
जब हर पल है रंगीन
तो जज्बातों में क्यूँ ना बहूँ
मोहब्बत में हूँ
भला औरों से क्यूँ ना कहूं
प्यारकरनाकोईतुमसेसीखे
चोरी चोरी
कोरी कोरी
बातें तेरी थोड़ी थोड़ी
चलती हो तुम होले होले
मिश्री सी मिठास घोले
हसीन मेरा हर पल हो आया
कुछ कम सा था
जो मैंने तुममे पाया
हमें पता है वादे
तुम्हारे हैं सच्चे नहीं हैं झूठे
कभी कभी तुम यूँही
रहते हो रूठे रूठे
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
मोहब्बत निभाना कोई तुमसे सीखे
love quotes in hindi
तेरीइबादतमिली
रोशनी को मेरी
वो मोहब्बत मिली
रहता हूँ इस जहां में
और तेरी इबादत मिली
रंगों में नहाई अब
हर सुबह नज़र आती है
तेरी खुशबू मेरी ज़िन्दगी
को कुछ इस तरह महकाती है
की तेरी इक झलक हमें
जन्मों का सुकून दे जाती है
बहक जाता हूँ
जब तुम को सामने पाता हूँ
एक पल भी अब
तेरे बिन रह नहीं पाता हूँ
मेरामकसदथा
कहती हो एहसान
मेरी चाहत से अनजान
लगती हो नादान
ज़रा सुनो
यह प्यार भरा फरमान
अब कुछ भी हो जाए
चाहे हम कितना भी सतायें
या हम तुमसे रूठ जाये
तुम झुकना नहीं
कहने से चूकना भी नहीं
गुनाह को मेरे मैं कुबूल करूँगा
फिर कभी दोबारा
ना मैं तुमसे लडूंगा
सिर्फ इश्क करूँगा
इश्क करूँगा…….
पर इस बात से इत्तेफाक रखना
मेरा मकसद था
बस इक तुम्हारा ख्याल रखना
हमाराकोईख्वाबनहीं
मैं इस तरफ
तुम उस तरफ
और कुछ ही पल पहले
हमने देखे
वो रंग तुम्हारे रुपहले
जी चाह रहा था
रंग में तुम्हारे रंग जाने को
एक मन था संग तुम्हारे
बादलो से घिर जाने को
कुछ रहा नहीं अब कह जाने को
वक़्त हो गया था
दूर तुमसे जाने का
तुम सामने ही थी और
ढूंढ रहा था मैं वजह
दिल को तुम्हारे बहलाने का
मन नहीं था
तुम्हे अलविदा कहने का
उस दर्द को फिर से सहने का
माना हम तुम साथ नहीं
ऐसे जीना आसान नहीं
सच कहें
तुम हमारी अर्धांगिनी हो
हमारा कोई ख्वाब नहीं
Love quotes in hindi
आसमानकीचादर
रौनक लौट आयी
भीनी भीनी खूशबू हवा में समाई
मैं अभिभूत हूँ
देख तुम्हारे विचारों की गहराई
देखो ज़रा
आसमान की चादर भी कैसी जगमगायी
मन में मेरे है कशमकश
तुम तुम ही हो या हो मेरा ही अक्स
ढूंढना चाहे कोई तो भी ना ढूंढ सकेगा
तुम जैसा ओर कोई शख्स
मैंसरहदभीलांघगयाथा
तुझसे मिलने की खातिर
एक रोज़
मैं सरहद भी लांघ गया था
और कहती हो मैं तुमसे
दूर क्यूँ गया था
हँसते हँसते
तुम जिक्र जुदाई का कर रही थी
तुम्हे क्या पता
यहाँ मेरी जान जल रही थी
मैं कहता नहीं
हाँ सहता भी नहीं
हर जशन में शामिल
तुम्हे करना चाहते हैं
शायद यही थी वजह
की हम तुमसे मिलना चाहते हैं
हमारेबिनारहनहींपाते
दिल तो तुम्हारा
संभाले नहीं संभल रहा था
मैं कुछ भी कहूं
तुम्हे खूब जच रहा था
हर पल के संग
तेरी मेरी नजदीकियां
बढती ही जा रही थी
धीरे धीरे ही सही
जिंदगी पटरी पे आ रही थी
कुछ तो ज़िन्दगी भर साथ रहके भी
एक दूजे को समझ नहीं हैं पाते
और तुम हो की एक पल को भी
हमारे बिना रह नहीं पाते
love quotes in hindi
बड़ीखूब
मेरी हमदम मेरी दोस्त
मेरी ज़िन्दगी की होस्ट
तुम्हारा मुस्कुराना
पलकों का लहराना
बालों का बिखरना
एक कला है
हमें पता है तुम्हारे अन्दर
एक कलाकार बसा है
इस जीवन में तेरा साथ मिला
बड़ी खूब मेरे रब की रजा है
तेरेआनेसेउम्मीदहोगयी
जिस मोहब्बत के साये में
आज जी रहा हूँ
खुशनसीब हूँ
हर पल पानी सा बह रहा हूँ
खुद को जान रहा हूँ
इस जहां में आने की वजह
तलाशा करता था
जाने किस तरह खुद को
संभाला करता था
तेरे आने से उम्मीद हो गयी
मेरी धड़कन भी तेरी मुरीद हो गयी
जरासम्भलके
जिनको समझ नहीं थी
वो बोल रहे थे
खुली हवा में ज़हर घोल रहे थे
पोल खुली तो
नजर वो आये नहीं
और सीधे साधे कभी
किसी को भाए नहीं
नज़र जो खुल भी जाए
वक़्त के गुजर जाने के बाद
तो कोई कैसे हो आबाद
जरा सम्भल के
जाने कहाँ छुपा हो अगला दगाबाज़
love quotes images , love quotes for her , love quotes in hindi , love quotes for wife , love quotes for husband , love quotes , love quotes for him , love quotes and images , love quotes and sayings , love quotes about him , love quotes after fight , love quotes about her , love quotes about life , love quotes about eyes , a love quotes for him , a love quotes for girlfriend , a love quotes for my husband , a love quotes for her , a love quotes in hindi , a love quotes images , love quotes best , love quotes by famous authors
बहक जाने दो आज यूँही पिघल जाने दो गरम साँसों में तुम्हारी
ख्वाहिश है मेरी निकले दम बांहों में तुम्हारी
चाहत तो इतनी भर थी की लबों को तुम्हारे चूम लेते इन अधरों के संग खुशी में दो पलों को झूम लेते वक़्त हमदर्द बना तेरे प्यार में हमने क्या क्या ना सहा
————————-
मस्ती बेदर्दी हो चली बातों बातों में मोहब्बत की हवा बह चली
—————————-
मस्ती बेदर्दी हो चली बातों बातों में मोहब्बत की हवा बह चली
shayari to express love in hindi
रहना चाहता हूँ पलको में तुम्हारी महसूस करना चाहता हूँ खामोशियों को तुम्हारी तुम्हारे दिल मे जिस तरह लिखा मेरा नाम है ठीक उसी तरह हमें भी तुमसे प्यार है सुकून इस तन्हा दिल को तेरी यादों से ही आता है कुछ इस तरह ये दीवाना तुम्हे पागलों सा चाहता है
shayari to express love to wife
बाहर बालकनी में पड़ा अखबार जाने कितनी कहानियां था खुद में समेटे हुए
और यहां मन मे उठते रहते हैं जाने कितने विचार कुछ अच्छे , कुछ गमगीन सपनों को सहेजे हुए
—————————————-
बाहर मौसम कोहरे से गुलज़ार है पर इतनी ठंड में हमे तो सिर्फ चाय की प्याली का इंतज़ार है क्योंकि तुम्हारे हाथों में जादू आज भी बरकरार है
————————————
चाय की चुस्की के संग कुछ गैर जरूरी खबरें भी हलक से नीचे उतर जाएंगी हमे तेरी याद और कितना तड़पायेगी
Romantic shayari in hindi for girlfriend latest , Shayari video main , Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari, New Love Shayari 2017, Shayari on Love, Shayari for Love, Love Shayari for Girlfriend Boyfriend, GF BF, Husband Wife, Latest Love Shayri, Funny Love Shayari, Romantic Love Shayari, Love hindi shayri, Love Shayri, Love Shayri hindi.
मोहब्बत ही मोहब्बत है फिज़ाओ में बिखरी हुयी
मेहबूब के कदमों में मेरी ख्वाहिशें हैं सिमटी हुई
की आएंगे वो कभी मेरे गरीबखाने में इसी ख्वाब में है मेरी ज़िंदगी जकड़ी हुई
——————————–
इश्क़ के फितूर से खुद को जो अलग किया
मैं मैं ना रहा जैसे जिस्म से जान को जुदा किया
——————————–
महफ़िल रोशन तेरे ही कदमों से होगी ए हुस्न ए मल्लिका
हम कब से तेरी याद में चराग़ जलाए बैठे हैं
———–——————— ए मेरे यार तुझे याद ना करें हमसे ना होगी ऐसी ख़ता
ना कहना कि हमसे प्यार नहीं वरना हम भूल बैठेंगे अपना ही पता
——––———————-
तेरी यादों में मेरा हर लम्हा गुजरता है प्यार तेरा पाने को इस दीवाने का दिल कयामत में भी धड़कता है
—–—————————
बेज़ुबान हम हुए इश्क़ में फना हम हुए फिर भी तेरे होठों पे मुस्कान थी
बात यह नहीं कि कितनी खूबसूरत हो तुम बात तो यह है कि हमारे दिल मे बसी उस खुदा की मूरत हो तुम
———————————–
तमन्ना तुम्हारी भी रही होगी किसी ऐसे से दिल लगाएँगे की दुनिया वाले देखते रह जाएंगे
शायद इसी खातिर हम इस ज़मीन पर आए हैं कि मोहब्बत में तुम्हारी हम खुद ही को बदनाम कर जाएंगे
——————————-
बस कर ए दिलरुबा इतना भी ना रूठ की हमारी सांसें ही रुक जाएं
बड़ी नाज़ुक डोर से बंधे हैं हम डरते हैं कहीं एक दूजे से आगे ना निकल जाए
———————————–
तेरे प्यार में डूबे हैं इस कदर की बीच भंवर में फंसे हैं फिर भी लगता है कि किनारा पा गए
जीने को दो पल की ही थी ज़िन्दगी मेरी जिन पलों में हम तेरा साथ पा गए
———————————
Best shayari in hindi
होश अब कहां है हमे की तेरे आने भर से बेचैनी बढ़ जाती है
हमे आदत हो चली है तुम्हारी तुम रूठ जाती हो तो सांसें हमारी टूट सी जाती हैं
—————————–
तेरे आने की जबसे उम्मीद जगी है लगा जैसे मुझसे मेरी तकदीर मिली है
जब से सुना पास ही बरसात हुई है लगा जैसे तेरी मेरी फिर से मुलाकात हुई है
बहके बहके से फ़िर रहे हैं मन ही मन चहक रहे हैं की वो हमसे मिलने को बेक़रार खड़ी हैं
इकरारे वफ़ा का दौर भी शुरू हुआ मोहब्बत का सिलसिला किस्मत से हमे भी क़ुबूल हुआ
Best shayari in hindi
Baat ye nahi ki Kitni khubsoorat ho tu. Baat to ye hai ki Hamare dil me basi Us khuda ki murat ho tum ———————————– Tamanna tumhari bhi rahi hogi Kisi aise se dil lagayenge Ki duniya waale dekhate reh jaayenge Shayad isi khatir Hum is zameen par aaye ki mohabbat me tu.hari Hum khud hi ko badnaam kar jayenge
————————————
Bas kar ae dilruba Itna bhi naa rooth ki Hamari saansein hi ruk jaayein
Badi nazuk dor se bandhe hain hum Darte hain kahin ek duje se aage baa nikal jaayein
—————————————-
Tere pyaar me doobe hain is qadar ki Beech bhanwar me fanse hain Phir bhi lagta hai ki Kinara pa gaye
Jeene ko do pal ki hi thi Zindagi meri Jin palon me hum Tere saath pa gaye
—————————————
Hosh ab kahaan hai hame ki tere aane bhar se bechaini badh jaati hai
Hame aadat ho chali hai tumhari tum rooth jaati ho to saansein hamari toot si jaati hain
————————————–
Tere aane ki jab se ummeed jagi hai Laga jaise mujhse meri Taqdeer mili hai
Jab se suna Paas hi barsaat huyi hai Laga jaise teri meri Phir se mulaqaat huyi hai
Behake behake se phir rahe hain Man hi man chechak rahe hain Ki wo hamse milne ko beqaraar khadi hain
Iqraare wafaa ka daur Bhi shuru hua Mohabbat ka silsila Kismat se hame bhi qubool hua